एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
विधायक राजिंद्र राणा ने राजनीतिक चश्मा पहन रखा है, जिसमें उन्हें अपने पुत्र के लिए कांग्रेस टिकट के अलावा कुछ नज़र नहीं आ रहा है। इसलिए उन्हें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में विकास नज़र नहीं आ रहा है। ये बात भाजपा प्रवक्ता दीपक शर्मा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि राणा चश्मा उतारें, फिर देखें। ऊना ज़िला में ट्रिप्प्ल आईआईटी, पीजीआई का सेटेलाइट हॉस्पिटल और दौलतपुर चौंक तक रेलवे लाइन नज़र आएगी। बिलासपुर में एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज नज़र आएगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज नज़र आएगा। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सात सेंट्रल स्कूल नज़र आएंगे।
हमीरपुर रेल लाइन बारे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धर्मशाला रैली में की गई घोषणा की गूंज सुनाई देगी। दीपक शर्मा ने दावे से कहा कि ये सब हमारे सांसद अनुराग ठाकुर की देन हैं। यही नहीं अगर राणा गौर से देखें तो सरकारी योजनाओं के अतिरिक्त खेल महाकुम्भ, सांसद स्वास्थ्य मोबाइल सेवा, सांसद भारत दर्शन जैसे ऐतिहासिक कार्य भी नज़र आएंगे जिनको जन-जन लाभांवित होकर बखान कर रहा हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह सावन के अंधे को हरा-हरा ही दिखाई देता है। उसी तरह राणा को अपने पुत्र के सिवा कुछ भी दिखाई दे रहा है।
दीपक शर्मा ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने सांसद के तौर पर देश में ही नहीं पूरे विश्व में एक दूरदर्शी नेता की छवि अपने कार्यों से बनाई है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता अनुराग ठाकुर पर गर्व महसूस करती है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राणा और उनके पुत्र हवाई दौरे कर झूठी बयानबाज़ी करके जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रहे है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का कांग्रेस में कोई सानी नहीं है। कांग्रेस नेता मात्र अपनी राजनीतिक दुकान चलाने के लिए बयानवीर बन कर घूम रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है। लोकसभा चुनावों में इसका कांग्रेस नेताओं को करारा जवाब मिलेगा।