एमबीएम न्यूज़ /ऊना
राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा टैक्स चोरी किए जाने पर एक चॉकलेट से भरा ट्रक बाथडी में पकड़ा गया। राज्य एवं आबकारी उपायुक्त राकेश भारतीय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक की ई -वे बिल की अवधि समाप्त हो चुकी थी ओर हमारी टीम ने इसे पकड़ने में सफलता हासिल की।
नियमों की उल्लंघना करने पर मालिक को 2,53,068 का जुर्माना लगाया गया। सहायक आयुक्त मनोज ड़ोगरा ने कहा कि टेक्स चोरी के ख़िलाफ़ विभाग पूरी तरह से सजग है ओर भविष्य में भी विभाग एसी कार्रवाई को अंजाम देता रहेगा। उन्होंने कहा कि टेक्स चोरी करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान टीम में सहायक आयुक्त मनोज ड़ोगरा, राकेश कुमार , आनन सिफ़त , शामिल रहे।