वी कुमार/मंडी
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने राज्य की भाजपा सरकार के सालाना जश्न पर कटाक्ष किया है। मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दीपक शर्मा ने कहा कि सरकार का सालाना जश्न जुमलेबाजियों से भरा होगा। जुमलेबाजी करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक साल में अगर काम किया होता तो उसके दर्शन सभी को खुद ही हो जाते, प्रदर्शन की कोई जरूरत ही नहीं रहती।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफियाओं का राज चरम पर है। ड्रग माफिया अब पंजाब से हिमाचल की तरफ शिफ्ट हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकारी संरक्षण के बीना ड्रग माफिया काम नहीं कर सकता। दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा के नेताओं को सिर्फ जुमलेबाजी की आदत पड़ गई है और वही जुमलेबाजी अब धर्मशाला में देखने को मिलेगी। दीपक शर्मा ने कहा कि जयराम ठाकुर की सरकार ने एक वर्ष में दो हजार करोड़ का कर्ज लेने और कर्मचारियों को उत्पीड़ित करने के सिवाय और कोई काम नहीं किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने एक वर्ष में 28 हजार कर्मचारियों के तबादले करके उन्हें परेशान किया। सबसे ज्यादा तबादले शिक्षा विभाग में किए गए। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में सरकारी धन का दुरूपयोग करके सालाना जश्न मनाया जा रहा है।