अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर
बोर्ड की टॉप-10 मैरिट सूची में प्रदेश भर में हर साल अपना दबदबा बनाने वाले मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं में शनिवार को वार्षिक समारोह की धूम रही। समारोह में बतौर मुख्यातिथि कृषि एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. राम लाल मार्कण्डे ने शिरकत की। जबकि विधायक राजेंद्र गर्ग विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। प्रिंसिपल परवेश चंदेल की अध्यक्षता में आयोजित इस समरोह में बच्चो ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। बच्चों ने बेटी बचाओ पर भावुकता से ओत-प्रोत नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भावुक किया। जबकि नशे व सामाजिक कुरूतियों से बचने का भी संदेश दिया।
समरोह में बच्चों की प्रस्तुत पहाड़ी नाटियों पर कृषि मंत्री मार्कण्डेय व विधायक राजेन्द्र गर्ग खूब थिरके। इसके उपरांत उन्होंने वर्ष भर में शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में समारोह में मानव, साहिल, ईशान, अक्षन्त, इशिका, अक्षत, रितिक, शिवम, रवि कांत, आदर्श, ऋजुल, आकृति, अनमोल, रशिम, अक्षीलेश, वैभव, सौरभ, निखिल, आदर्श, आक्षी, रजत, यशस्वी, शिवांश, दिनेश, सुजल, हिमेश, सगुन, आर्यन को एचीवमेंट अवार्ड, दिवंश, विनय, स्मृति, रितिक, साहिल, अभिवंदन, कनिका, सूचिता, अरुण, सुभम, अंशुल, अभिषि, चन्दन, मुदित, आयुष, तक्षिका, नयना, श्रेया, मुदित, आदित्य, चन्दन, उदय, अंशुल, आर्यन, गुलशन, आदित्य, सुबोध, आकाश, पुनीत, अनमोल, प्रियांशु, अभिषेक, राहुल, इक्षित, अंकुश, शिवम, समीर, राहुल मुदित, प्रथम, आलोक, दीपक, तेंजिन, एंजल, स्नेहा, सृष्टि, पायल, कनुप्रिया, पल्लवी, रिद्धि, भावना, पलक, तेजश्वनी, तनीषा, निहारिका, अमीषा, अक्षिता, अंश, साक्षी, सक्षम, खुशबू, भवेश, जागृति, सोनम, अक्षदीप, दिवांशु, आमय विक्रमा राजे, मोनिका, मयंक, किंजल, सुजाता, ईवानी, साक्षी, सतबिक, दीक्षित, आदर्श, अरुण, बन्दना, दिव्यानि, विवेक, सौर्य, दिशा, गुंजन रिया, जेस्मिन, आंशिक, आर्यन, सहदेव, आशीष, अनुराग, अतुल, दिव्यांश, सहदेव, विक्रांत, हरीश, मितांशी, आमय, प्रकृति व नितिका को सम्मानित किया।