एमबीएम न्यूज़ /कांगड़ा
केंद्र की नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को कांगड़ा तथा आसपास क्षेत्र के लगभग 28 बैंकों की शाखाओं ने भारतीय स्टेट बैंक की कांगड़ा शाखा दोमेला चौक पर नारेबाजी की। बैंक कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी की। अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संगठन के नेतृत्व में की गई हड़ताल में पंकज कौंडल, अभिषेक धीमान, दीपक डोगरा, वरूण शेखर, विजय, अतुलेश, सौरव धीमान, मनीष धीमान, संदीप, राजेश ठाकुर, पंकज शर्मा, अभिषेक नागरा व संदीप महाजन ने भाग लिया।
बैंक कर्मियों ने बताया कि उन्होंने अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि स्केल एक से 7 यानी एक जूनियर अधिकारी से लेकर महाप्रबंधक तक का बेज रिवीजन हो। आज की हड़ताल से बैंकों के कामकाज ठप्प रहे तथा दूरदराज से आने वाले व्यापारियों तथा लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विनोद कुमार कांगड़ा निवासी ने कहा कि दो दिवसीय हड़ताल को लेकर तीसरे दिन रविवार होने के चलते हमारा काम काज ठप्प रहा।