एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
देवभूमि के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी का शुभारंभ रविवार को हुआ। प्रेस क्लब ऑफ़ कुल्लू व जियो टीम के बीच ओपनिंग मैच में भिड़ंत हुई। इस टूर्नामेंट के चीफ गेस्ट समाज सेवी सुमित पंडित रहे। नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक डॉ. लाल सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। प्रेस क्लब आफ कुल्लू ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। इस दौरान जियो ने 86 रनों का लक्ष्य प्रेस क्लब के सामने रखा। प्रेस क्लब कुल्लू ने मात्र 9 ओवरों में ही अपने लक्ष्य को भेदते हुए मैच को अपने कब्जे में किया।
इस मैच में जियो की टीम में सुदर्शन ने सबसे अधिक 20 रन बनाए और जितेंद्र वंसल 19 रन बनाकर आउट हुए। गोपी ने 9, अजय ने 16 व सुभाष ने 4 रन बनाए। प्रेस क्लब ने इस दौरान जियो के आठ खिलाड़िओं को आउट किया। जबकि प्रेस क्लब की ओर से असीम राणा ने सबसे अधिक 29 रन व प्रेम ठाकुर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। मुनीश ठाकुर 12 रन पर नाबाद रहे। सुरेश शर्मा मात्र एक रन पर आउट हुए। वहीं दलीप मनकोटिया और राजीव नैय्यर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकटें झटकी।
उधर कैप्टन संतोष धीमान, उप प्रधान अनिल कांत, रोशन ठाकुर प्रधान प्रेस क्लब धनेश गौतम आदि ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की। इसके अलावा प्रेस क्लब के अन्य खिलाड़ी अजय, क्रिस ठाकुर, भूप सिंह, ललित आदि ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अबसर पर प्रधान प्रेस क्लब कुल्लू ने बताया कि उन्होंने यह मैच नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को समर्पित किया है।
उनकी टीम को एसपी शालिनी अग्निहोत्री व नेहरू युवा केंद्र के कमांडेंट डॉ. लाल सिंह का सहयोग रहा। मैच जीतने पर चेयरमैन राजीव शर्मा, वाइस चेयरमैन आशीष शर्मा, महासचिव सुमित चौहान चीफ पैट्रन आशेष शर्मा, लीगल एडवाइजर अनिल किमटा, सचिव शालिनी राय, नितिन शर्मा,राजेश शर्मा, मनु शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने बधाई दी है।
Trending
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी
- टिटियाना स्कूल में NSS शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने की गांव और मंदिर प्रांगण की सफाई
- टिटियाना स्कूल में आयोजित NSS शिविर में विद्यार्थियों को नशे के प्रति व राष्ट्र निर्माण की दिशा में किया जागरूक