वी कुमार/मंडी
सीएम जयराम ठाकुर रविवार को जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में पानी की बौछार बरसाने के लिए आ रहे हैं। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में पानी की विभिन्न योजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास करेंगे। सीएम सुबह 10.30 पर हैलिकॉप्टर के माध्यम से डोहग हेलीपेड पहुंचेंगे। यहीं पर पेयजल योजना शानन, द्राहल, मकरीड़ी, चतुर्भुजा तथा संवर्द्धित उठाऊ सिंचाई योजना धोआंगन, पिपली और कुठेड़ा का लोकापर्ण करेंगे। इसके साथ ही सीएम बहाव सिंचाई योजना रोपा हार व जिमजिमा तथा गडूही व भौरा बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला भी रखेंगे। इसके उपरांत जोगेंद्रनगर के पुराना मेला मैदान में ऋतु कला मंच से एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसी दिन दोपहर बाद वे लडभड़ोल क्षेत्र के बनांदर में द्रंग व चौंतड़ा खंड के अंतर्गत लडभड़ोल तहसील की छूटी बस्तियों को पेयजल योजना तथा ऊठाऊ सिंचाई योजना दिवद्यान, बीरू, जमथला व गौड़ा का शिलान्यास करेंगे। बनांदर में ही सीएम एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। सीएम बनने के बाद जयराम ठाकुर तीसरी बार जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र आ रहे हैं। जोगिंद्रनगर की जनता को सीएम के दौरे से इलाके के विकास के लिए ढेरों उम्मीदें हैं। बता दें कि मंडी जिला में जोगिंद्रनगर ही एकमात्र ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जहां भाजपा प्रत्याशी की जीत नहीं हो सकी थी। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी। वहीं मौजूदा सांसद राम स्वरूप शर्मा भी इसी विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं। ऐसे में सीएम जोगिंद्रनगर के करोड़ों की घोषणाएं कर सकते हैं।