जंजैहली/लीलाधर चौहान
थुनाग में जिला स्तरीय आजीविका मेले का शुभारंभ एडीएम राजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक जमाना था, जब घर की अजीविका केवल पुरुष चलाते थे और महिलाएं सिर्फ घरेलू कामकाज व परिवार की देखभाल करती थी। लेकिन आज के युग में महिला परिवार की आजीविका का एक अभिन्न अंग बन गई है। अपने पति के साथ महिलाएं भी घर में अपने हाथों से कई ऐसे उत्पाद तैयार करती है जिससे अच्छी खासी कमाई करके घर का गुजारा चलाती है। महिलाएं न ही केवल घरेलू स्तर पर बल्कि दूसरे क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़कर आगे निकल रही है।
आज हमारी प्रदेश की कई ऐसी बेटियां है जो सेना, पुलिस, व अन्य प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे रही है।आजीविका मेले पर उन्होंने विशेष तौर पर कहां ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के मेले लगाकर सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण पर और जोर दे रही है। पहले ऐसी मेलो का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय स्तर व प्रदेश स्तर पर होता था। लेकिन अब जिला स्तर पर भी इस तरह के मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे महिलाओं को अपने घरेलू उत्पादों को बेचने का मौका मिलेगा वहीं दूसरी ओर इन स्वयं सहायता समूह को एक दूसरे के उत्पादों को बनाने व समझने का भी एक अच्छा मौका मिलेगा।
बहरहाल उन्होंने आजीविका मेले के दौरान मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का भी लाभ उठाने के के लिए आग्रह किया जिसे बेरोजगार युवा स्वरोजगार के लिए अपना व्यवसाय चुने इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी जंजैहली जगदीप सिंह कंवर, एसडीएम सुरेंद्र मोहन, तहसीलदार मुंशीराम, पंचायत की प्रधान नीलमा कुमारी, उपप्रधान दुनीचंद, समिति सदस्य खिम दासी, ग्राम पंचायत पखरैर के प्रधान दिनानाथ, बहल पंचायत के प्रधान ओम चंद , निहरी सुनाह पंचायत के प्रधान चमन लाल, कमल राणा, केसर सिंह सहित सैकड़ों महिलाओं ने शिरकत की। 10 दिसंबर को इस मेले का समापन होगा।