एमबीएम न्यूज़/सोलन
सिरमौर कल्याण मंच सोलन की बैठक प्रधान बलदेव चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया और इसके लिए फिर से सदस्यता अभियान शुरू कर ज्यादा से ज्यादा सिरमौर वासियों को संगठन की मुख्यधारा से जोडऩे का फैसला किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम मंच के संस्थापक सदस्य व पूर्व प्रधान लेखराज परमार के निधन पर दो मिनट का शोक रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बैठक में कहा गया कि मंच के संस्थापक सदस्य लेखराज परमार के निधन से मंच को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। बैठक को संबोधित करते हुए मंच प्रधान बलदेव चौहान ने कहा कि सिरमौर कल्याण मंच आज जिस मुकाम पर खड़ा है उसमें लेखराज परमार का अहम योगदान है।
इस दौरान मंच के महासचिव डॉ. रामगोपाल शर्मा ने बैठक का एजेंडा समीक्षा के लिए प्रस्तुत किया। बैठक में गत 4 अगस्त को मनाई डॉ. यशवंत सिंह परमार जयंती को लेकर समीक्षा की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंच सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग की प्रशंसा की गई। बैठक में सतपाल चौहान ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिस पर बैठक में मौजूद सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया। वित्त से जुड़े रिकॉर्ड को पारदर्शिता के साथ तैयार करने के लिए सतपाल चौहान व उनकी टीम की सराहना की गई।
बैठक में प्रधान बलदेव चौहान ने जानकारी दी कि जटोली में विकास में जनसहयोग के तहत डॉ. यशवंत सिंह परमार सिरमौर कला एवं संस्कृति भवन का निर्माण किया जा रहा है तथा इसके लिए सरकार की तरफ से प्रथम किश्त जारी कर दी गई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि भवन का निर्माण मंच की कमेटी द्वारा ही किया जाएगा। जल्द ही सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर भवन निर्माण का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में मंच के सदस्यता अभियान को फिर से शुरू करने का भी फैसला लिया गया। साथ ही मंच की टेलीफोन डायरेक्टरी को बनाने का भी बैठक में निर्णय हुआ,ताकि मंच के बीच संवाद संपर्क को और मजबूत हो सके।
ये रहे मौजूद
बैठक में मंच के संस्थापक सदस्य मियां प्रेम सिंह, डॉ. जगमोहन सिंह, कंवर वीरेंद्र, पीडी भारद्वाज, अशोक चौहान, डॉ. एसएस परमार, डॉ. लोकेश ममगई, यशपाल कपूर, दर्शन सिंह पुंडीर, मनोज पुंडीर, बलदेव चौहान, यशपाल शर्मा, एलआर दहिया, उमेश कमल, प्रदीप ममगई, टीआर राणा, गगन चौहान, प्रदीप कंवर, नवीन निश्चल, विनय भगनाल व वरूण सहित कई अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित हुए।