नितेश सैनी/ सुंदरनगर
युवा कांग्रेस सुंदरनगर व युवा कांग्रेस बल्ह ने देश में बढ़ रही महंगाई के विरोध में शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर तमाम युवाओं ने मंडी युवा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी आदित्य विक्रम सिंह के नेतृत्व में ललित चौक से एडसीएम कार्यालय तक रोष रैली निकाली और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। युवा काग्रेस अध्यक्ष मोहित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रही महंगाई को लेकर एसडीम राहुल चौहान के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया।
इस अवसर पर युवा मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी ने बताया कि वर्तमान की केंद्र व राज्य सरकार देश में कोई भी नया बड़ा परिवर्तन नहीं ला पाई है। मात्र आम जनता पर उल्टा महंगाई थोप दी है। बेरोजगारी की दर प्रति वर्ष बढ़ रही है और वहीं दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश की वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जयराम ठाकुर की सरकार एक साल के कार्यकाल में मात्र अपने चहेतों मंत्रियों विधायकों और बोर्ड नियमों के अध्यक्षों की ताजपोशी करने में ही समय बिता दिया है।
देश और प्रदेश की जनता महंगाई की मार से पूरी तरह से त्रस्त है और वर्तमान कि प्रदेश सरकार अपने चहेते मंत्रियों विधायकों और बोर्ड में निगम अध्यक्ष उपाध्यक्ष को महंगी महंगी लग्जरी गाड़ियां करके उनकी ताजपोशी करने में जुटी हुई है। एक साल के कार्यकाल एक छल है और जनता को गुमराह करने वाला कार्यकाल रहा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा को एक साल मनाने की बजाय देश और प्रदेश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के ऊपर चिंतन करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर युवा अध्यक्ष मोहित ठाकुर मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी आदित्य विक्रम सिंह ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हेमंत शर्मा युवा प्रभारी धर्मेंद्र महाजन अंकुश राजकुमार परशुराम युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का गण मौजूद रहे।