वी कुमार/मंडी
मंडी जिला पहले से ही प्रदेश में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। फिर चाहे वो क्रिकेट ही क्यों न हो। मंडी जिला के प्रदेश में ऐसे सबसे ज्यादा क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद हैं। जिन्होने रणजी क्रिकेट खेला है। इसके साथ ही मंडी ही वह स्थान है जहां से क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकल कर देश के लिए खेले हैं। यह बात मंडी जिला के क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राणा ने पड्डल में कैम टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर कही। उन्होने इस मौके पर कहा कि मंडी के खिलाडियों ने क्रिकेट में कई आयाम स्थापित किए हैं।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। ताकि आने वाले समय में इस खेल में और ज्यादा प्रतिभाओं को अभारा जा सके। अजय राणा ने बातया कि इस प्रतियोगिता में अभी तक लगभग 32 टीमें भाग ले रही हैं। मगर कुछ टीमों के आग्रह पर रजिस्ट्रेशन की अवधि को 4 दिनों के लिए बढ़ाया गया है। आयोजन कर्ताओं के अनुसार आगामी 20 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कई मैच करवाए जाएंगे जिनकी अवधी 20 ओवर की रहेगी। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बाद अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ीयों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में खेलने का अवसर भी दिया जा सकता है।