नितेश सैनी/सुंदरनगर
सुंदरनगर थाना पुलिस द्वारा कई वर्षों से थाने के अहाते में जमा लावारिस दुपहिया व चार पहिया वाहनों की नीलामी अब 18 नवंबर के लिए स्थगित कर दी है। जानकारी देते हुए एसएचओ सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि सुंदरनगर पुलिस द्वारा सारी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए कुल 15 दोपहिया व चार पहिया वाहनों को नीलाम करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा की उपरोक्त वाहनों की नीलामी 18 नवंबर को 10 बजे सुंदरनगर थाना में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सुंदरनगर थाना में नीलाम होने वाले वाहनों के लिए सुंदरनगर एसडीएम राहुल चौहान की अध्यक्षता में डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह, एसएचओ, एचआरटीसी के मेकेनिक की कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि लावारिस दोपहिया वाहनों में 1 स्कूटी, 6 मोटरसाइकिल व 2 कारें शामिल है। गुरबचन सिंह ने कहा कि 18 नवंबर से पहले इन वाहनों के असली मालिक थाना सुंदरनगर में आकर अपने वाहनों की पड़ताल थाना में लगी हुई नीलामी सूचना की सूची में वाहन नंबर देख सकते हैं।