जीता सिंह नेगी/रिकांगपिओ
मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जय राम ठाकुर ने अपने दो दिवसीय दौरे के प्रथम दिन पूह में जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं किन्नौर के कठिन भौगोलीय परिस्थितियों में अच्छी तरह परिचत हूं। ऐसी कठिन भौगोलिक परिस्थितियों से झुज कर आगे निकलना ही यहा के लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। उन्होने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों व सामरिक सुरक्षा की दृष्टि से किन्नौर को विकास की अतिरिक्त जरूरत है। वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार इस में अहम भूमिका निभा रही है। इस दौरान उन के साथ जनजातीय एंव कृषि मंत्री राम लाल मार्कण्डे, पंचायती राज मंत्री विरेन्द्र कंवर, सांसद मंडी लोक सभा राम स्वरूप शर्मा, वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने भी जन सभाओं को सम्बोधित किया।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दस माह के कार्यकाल में वे प्रदेश का 55वां विधान सभा दौरा कर चुके है। उन्होने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि आगामी 27 दिसम्बर को एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेश के सभी 68 विधान सभा क्षेत्रों के दौरान पूर्ण करूंगा। उन्होने कहा कि इस से पूर्व के मुख्यमंत्रियों ने अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान कई विधान सभा क्षेत्रों का दौरा तक नहीं कर पाते थे। उन्होने बताया कि यह पहली वर्तमान है कि 9 माह के कार्यकाल में प्रदेश सरकार केन्द्र से 9 हजार करोड रूपए हिमाचल में विकास के लिए सहायता राशि लाने में सफल रही है।
जबकि पूर्व सरकारों के कार्यकाल में मात्र दो सौ, तीन सौ करोड ही हिमाचल के लिए ला पाती थी। यह पैसा हिमाचल के विकास व गरीब की जेब में जाएगा। उन्होने कहा कि सरकार के दस माह के कार्यकाल में प्रदेश के किसी भी मंत्री व विधायक पर भ्र्ष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है। प्रदेश सरकार बदले की भावना से नहीं बल्कि विकास की दृष्टि से काम कर रही है।
जब कि पूर्व सरकारों के कार्यकाल में देखा गया है कि एक दूसरे पर मामले दर्ज करने के साथ-साथ क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने के साथ-साथ टोपी पर भी राजनीति करते रहे। उन्होने कहा कि टोपी हिमाचलियों की पहचान है।
उन्होने कहा कि प्रदेश में जनमंच कार्यक्रमों के द्वारा अब तक 15 हजार लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया है। उन्होने कहा कि जिला के लोगों की प्रमुख मांग नौतोड व एफआरए पर सरकार गम्भीर है। नौतोड के लिए दिसम्बर में जो मियात खत्म हो रही थी उसे आगे बढ़ाया जाएगा।
नामज्ञा नहर के लिए पच्चास लाख, लिप्पा-कारला नहर के लिए 6 करोड, सामुदायिक भवन तिदंग के लिए दस लाख, ज्ञाबुंग सिंचाई नहर के लिए पचास लाख, सामुदायिक भवन रोपा के लिए पचास लाख रूपए की घोषणा की।
प्रथम दिन मुख्यमंत्री ने पूह में करीब 5 करोड़ 73 लाख से बनने वाली उठाऊ सिंचाई योजना,15 करोड़ से रूरल मिशन के तहत मूरंग में कार्य का शुभारभ, रारंग के पीएचसी भवन,रिकांगपिओ में स्टेडियम का लोकार्पण,रिकांगपिओ में कॉन्फ्रेंस भवन लोकार्पण व कल्पा में सिंचाई योजना का शिलान्यास रखा।
उन्होने कहा कि प्रदेश में जनमंच कार्यक्रमों के द्वारा अब तक 15 हजार लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया है। उन्होने कहा कि जिला के लोगों की प्रमुख मांग नौतोड व एफआरए पर सरकार गम्भीर है। नौतोड के लिए दिसम्बर में जो मियात खत्म हो रही थी उसे आगे बढ़ाया जाएगा।
नामज्ञा नहर के लिए पच्चास लाख, लिप्पा-कारला नहर के लिए 6 करोड, सामुदायिक भवन तिदंग के लिए दस लाख, ज्ञाबुंग सिंचाई नहर के लिए पचास लाख, सामुदायिक भवन रोपा के लिए पचास लाख रूपए की घोषणा की।
प्रथम दिन मुख्यमंत्री ने पूह में करीब 5 करोड़ 73 लाख से बनने वाली उठाऊ सिंचाई योजना,15 करोड़ से रूरल मिशन के तहत मूरंग में कार्य का शुभारभ, रारंग के पीएचसी भवन,रिकांगपिओ में स्टेडियम का लोकार्पण,रिकांगपिओ में कॉन्फ्रेंस भवन लोकार्पण व कल्पा में सिंचाई योजना का शिलान्यास रखा।