जीता सिंह नेगी/ रिकांगपिओ
जिला किन्नौर में 30 अक्टूबर 2018 से 2 नवंबर 2018 तक चलने वाले राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव में इस वर्ष सुरक्षा की दृष्टि से शहर में जगह-जगह करीब 18 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह बात रिकांगपिओ में पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक किन्नौर साक्षी वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि इस वर्ष किन्नौर महोत्सव में ढाई सौ पुलिस के जवान व सौ होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे, जो कि दिन-रात 24 घण्टे अपनी ड्यूटी देंगे। एसपी ने कहा कि जहां-जहां भी रिकांगपिओ की अंधेरी गलियों में लाइटें नहीं है व रात को चलने-फिरने में दिक्कत होती है, वहां लाइटों की व्यवस्था भी की गई है।
उत्सव में कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए जगह-जगह पर पुलिस व होमगार्ड के जवान भी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि रिकांगपिओ को 6 सैक्टर में बांटा गया है। पूरे क्षेत्र में 18 सीसीटीवी कैमरे लगे है जो कि पूरे मेले की गतिविधियों को देखेंगे व कोई भी हरकत हो उस पर पुलिस व प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। इन सभी कैमरो का कंट्रोल पुलिस व प्रशासन के पास रहेगा। एक कंट्रोल रूम एसपी ऑफिस में व दूसरा कंट्रोल रूम डीसी ऑफिस में रहेगा ताकि कोई भी गतिविधि न छूटे। इस वर्ष बाज़ार में पुलिस की कड़ी चौकसी व नए तकनीकी के बॉडी कैमरे स्पेशल पुलिस टीम को दिए जाएंगे ताकि सभी गतिविधियों पर पारदर्शिता बनी रहे।
एसपी किन्नौर ने कहा कि शरारती तत्त्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने रिकांगपिओ क्षेत्र के सभी इलाको में जवानों को सतर्क रहने के आदेश भी दिए है। रात को मेला खत्म होने के बाद पुलिस व होमगार्ड के जवान समूचे क्षेत्र में अपनी पैनी नज़र के साथ ड्यूटी देंगे ताकि लड़ाई झगड़ो व शरारती तत्वों पर नकेल कसा रहे। उत्सव के दौरान 4 बेरियर लगाए जाएंगे।एसपी किन्नौर साक्षी वर्मा ने इस मेले में वाहनों की आवाजाही को भी वाया दाखो से लेकर वाया हॉस्पिटल मोड़ किया गया है, ताकि बाज़ार में ट्रैफिक न हो। लोगो को मेले के साथ-साथ बाज़ार में सामानों के आदान-प्रदान में दिक्कत न हो।