एमबीएम न्यूज़/पांवटा साहिब
बुधवार को पांवटा साहिब दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए। इस दौरान सीएम ने पांवटा में तहसील भवन, ग्राम पुरूवाला में विद्युत सब-स्टेशन तथा ग्राम मुगलावाला करतार्पुर में 3 पेयजल व सिंचाई योजनाओं का भी विधिवत उदघाटन किया। जहां एक ओर नये तहसील भवन में अब सुव्यवस्थित तरीके से कामकाज किया जाएगा जोकि मिनी सचिवालय में चल रहा था। वहीं ग्रामीण ईलाकों में इस पेयजल व सिंचाई योजनाओं से जनता को खासा राहत मिलेगी।
इस दौरे के दौरान सीएम ने गिरीपार के लोगों को विद्युत सब-स्टेशन के रूप में बडी सौगात दी है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस सब-स्टेशन के अंतर्गत चार अनुभागों पुरूवाला, राजपुरा, भगानी और भुंगरनी में उपभोक्ताओं को सेवायें दी जायेंगी जिससे 16 पंचायतों के करीब 11082 उपभोक्ता लाभांवित होंगे।गौरतलब है कि गिरीपार क्षेत्र की ये पंचायतें शिलाई डिवीज़न के अंतर्गत आने की वजह से यहां के लोगों को अब तक अपने बिजली के बिल जमा कराने सहित अन्य सभी छोटे-बडे कामों के लिए करीब 40 किलोमीटर सतौन जाना पडता था। बीते अप्रैल माह में अपने पांवटा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री इस समस्या के निदान के लिए पुरूवाला में सब-डिवीज़न की घोषणा की थी जिसका बुधवार को उन्होंने उदघाटन कर दिया है।