एमबीएम न्यूज़/धर्मशाला
जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान कांगड़ा दुर्गा प्रसाद ने जानकारी दी है कि कांगड़ा के 19 शिक्षा खंडों में जिन खंडों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत् प्राथमिक व उच्च प्राथमिक खंड स्त्रोत समन्वयकों के पद रिक्त चले हुये हैं व बीआरसीसी पॉलिसी के तहत् जिन खंड स्त्रोत समन्वयकों का तीन वर्ष का निर्धारित कार्यकाल पूर्ण हो चुका है, के पदों को सैकण्डमैंट के आधार पर भरने हेतू जिला परियोजना अधिकारी- समग्र शिक्षा अभियान, जिला मुख्यालय-डाईट कांगड़ा द्वारा योग्यता को पूरा करने वाले अध्यापकों से आवेदन मांगे जा रहे है।
उन्होंने बताया कि आवेदन डाईट धर्मशाला में पहली नवम्बर, 2018 सायं 5 बजे तक समस्त दस्तावेजों सहित पहुंच जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि उक्त पदों को भरने के लिए साक्षात्कार डाईट धर्मशाला में 3 नवम्बर, 2018 को प्रातः 10 बजे निर्धारित किया गया है। आवेदकों को साक्षात्कार के लिए अलग से सूचित नहीें किया जायेगा।
जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि आवेदन खंड स्त्रोत समन्वयक- प्राथमिक के 19 पदों व खंड समन्वयक -उच्च प्राथमिक के 19 पदों को सैकण्डमैंट के आधार पर भरने हेतू मांगे जा रहे है। उन्होंने बताया कि पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
खंड स्त्रोत समन्वयक-प्राथमिक के पद के लिए पात्रता
उन्होंने बताया कि आवेदक 50 प्रतिशत अंकों से पास की हो, आवेदक द्वारा जेबीटी में 50 प्रतिशत अंकों से पास की हो, आवेदक स्नातक हो तथा बतौर कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक न्यूनतम सात वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
खंड स्त्रोत समन्वयक-उच्च प्राथमिक के पद के लिए पात्रता
उन्होंने बताया कि आवेदक ने उच्च प्राथमिक के पद के लिए 50 प्रतिशत से स्नातक पासे हो, आवेदक द्वारा बीएंड 50 प्रतिशत अंकों से पास की हो, आवेदक स्नाकोत्तर हो तथा बतौर प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक न्यूनतम सात वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
पात्रता के नियम
जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक खंड स्त्रोत समन्वयक के लिए जेबीटी व उच्च प्राथमिक खंड स्त्रोत समन्वयक के लिए टीजीटी होना अनिवार्य है, अभ्यार्थी के विरूद्व कोई भी विभागीय जांच या कार्यवाही न चली हो व विभागीय सजा न मिली हो, प्राथमि खंड स्त्रोत समन्वयक के पद के लिए केवल जिला कांगड़ा के योग्य अभ्यार्थी ही आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि उच्च प्राथमिक खंड स्त्रोत समन्वयक के लिए हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिला से योग्य अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि दोनों समन्वयकों प्राथमिक व उच्च प्राथमिक का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा व तीन वर्ष पूर्ण होने के उपरांत उन्हें सम्बंधति कार्यालय/ स्कूल में वापिस भेज दिया जायेगा।
जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान कांगड़ा के दुर्गा प्रसाद ने जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश व समस्त खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों से आग्रह किया है कि अपने खंड के अधीनस्थ पात्र अध्यापकों को इस विज्ञापन बारे सूचित करें ताकि इच्छुक अध्यापक सम्बंधित पदों के लिए आवेदन कर सकें।