नितेश सैनी/सुंदरनगर
मां शक्ति जन कल्याण समिति द्वारा सुकेत मंच पर दुर्गा पूजा एवं दशहरे का भव्य कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है। चौथी सांस्कृतिक संध्या में एंजल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौगान के छात्र-छात्राओं ने भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से की गई । इसके बाद शिव वंदना साथ ही दुर्गा स्तुति में काली और राक्षस रूपी बच्चों के अभिनय को लोगों द्वारा काफी सराया गया। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के थीम के ऊपर लघु नाटिका स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक ढंग से प्रस्तुत की गई। वहीं भांगड़ा और रंगारंग राजस्थानी नृत्य ने भी यहां पर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राकेश जस्वाल बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ डीएस खरबंदा, प्रधान रोटरी क्लब, टीएन महाजन व शिव मंदिर के महंत गीत आनंद सरस्वती उपस्थित रहे। इसके इलावा मदर्स आम प्ले-वे स्कूल, टाइनी आईलैंड प्ले-वे स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। एंजल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सरू कौशल ने आयोजन समिति को स्कूली बच्चों के लिए एक मंच उपलब्ध करवाने और उनके हुनर को तराशने के लिए समिति के प्रधान व समस्त कार्यकारिणी का धन्यवाद किया।
मां शक्ति जन कल्याण समिति के प्रधान विनोद सेठी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम स्कूल व कॉलेज के बच्चों और जिला की प्रतिभा को संवरने का मौका देते हैं। उन्होंने कहा कि दशहरे वाले दिन जवाहर पार्क में भव्य रावण दहन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें आतिशबाजी और स्थानीय स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम कर उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया जाएगा।
प्रधान विनोद सेठी ने कहा कि शनिवार को मूर्ति विसर्जन यात्रा दोपहर 2 बजे जवाहर पार्क से शुरू हो कर शाम 4 बजे बीएसएल जलाशय में विसर्जन किया जाएगा।