वी कुमार/मंडी
इंदिरा मार्किट व्यापारी यूनियन ने त्योहारी सीजन के दौरान इंदिरा मार्किट की छत पर लगाई जा रही अस्थायी दुकानों को लेकर विरोध जताया है। वीरवार को व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी ऋग्वेद ठाकुर से मिला और उन्हें वर्ष 2015 में प्रशासन के उस निर्णय को याद दिलाया। जिसके तहत अस्थायी दुकानों पर खुद प्रशासन ने रोक लगाई थी।
इंदिरा मार्किट व्यापारी यूनियन के प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि अस्थायी दुकानों की वजह से इंदिरा मार्किट के व्यापारियों की बिक्री घट जाती है और दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। वहीं यूनियन के महासचिव तिलक राज शर्मा ने बताया कि वर्ष 2015 में जब ऋग्वेद ठाकुर एडीसी थे,
उस वक्त इनकी अध्यक्षता में ही संयुक्त बैठक आयोजित करके यह निर्णय लिया गया था कि यहां पर किसी भी प्रकार की अस्थायी दुकानें नहीं लगाई जाएंगी, लेकिन हाल ही में प्रशासन ने अस्थायी दुकानें लगाने की अनुमति दी है। उन्होंने बताया कि डीसी ने भविष्य में और दुकानों को अनुमति न देने की बात कही है। इन्होंने इसके लिए प्रशासन का आभार जताया है।