नितेश सैनी /सुंदरनगर
नगर परिषद द्वारा मंगलवार को स्वच्छ जल स्वच्छ हाथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे एसडीएम राहुल ने मुख्य रूप से कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों व स्लम क्षेत्र के बच्चों को हाथ धोने के तरीके बताए गए।
एसडीम राहुल चौहान ने बच्चों को बताया कि खाना खाने से पहले और शौचालय जाने के बाद हाथ किस तरह से धोने चाहिए और बच्चों को साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया गया। उसके उपरांत बच्चों को खाने के लिए फल व हाथ साफ करने के लिए रूमाल भी बांटे गए। उन्होंने बच्चों से अपील कि वह अपने परिवार में सब को सिखाएं कि हाथ कैसे धोने और कैसे बीमारियों से बचे। वही बच्चों को विभिन्न प्रकार के स्वच्छता के बारे में जानकारी दी ताकि हमारा समाज साफ सुथरा बन सके।
इस मौके पर उपमंडल अधिकारी कार्यकारी अधिकारी व कर्मचारी, हेल्थ वर्कर, सुपरवाइजर व आशा वर्कर भी मौजूद रही।