जीता सिंह नेगी/रिकांगपिओ
भाजपा सरकार पूर्व में किन्नौर के शिक्षण संस्थानों में कार्यरत अध्यापकों का तबादला करने के बाद अब स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात चिकित्सकों का भी किन्नौर से बाहर दूसरे जिलों में तबादला कर रही है। जिससे लोगों में भारी रोष बना है। रिकांगपिओ में पत्रकार वार्ता करते हुए किन्नौर कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर सूर्या बोरस ने कहा कि जो विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी स्वेच्छा से किन्नौर की जनता की सेवा के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए किन्नौर में आएं है। भाजपा सरकार उन विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी किन्नौर से बाहर जिलों में तबादला कर रही है। बोरस ने कहा कि क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में दो विशेषज्ञ चिकित्सक ईएनटी व आई स्पेशलिस्ट अपनी स्वेच्छा से रिकांगपिओ में तैनात थे।
भाजपा सरकार ने पूर्व में ईएनटी विशेषज्ञ को रिकांगपिओ से चौपाल तबादला कर दिया। अब क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में एक मात्र विशेषज्ञ अविनाश नेगी का भी करसोग तबादला किया जा रहा है। बोरस ने कहा कि किन्नौर के भाजपा इन तबादला को रोकने में नाकाम हो रही है। रिकांगपिओ का क्षेत्रीय चिकित्सालय में किन्नौर सहित स्पीति वेली व काज़ा क्षेत्र के लोगों के लिए एक मात्र बड़ा स्वास्थ्य संस्थान है।
गर भाजपा सरकार के शासन में आते ही विशेषज्ञ चिकित्सकों का तबादला कर रही है। जिस कारण किन्नौर व स्पीति क्षेत्र के लोगों को अपने इलाज के लिए रामपुर व शिमला जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। बोरस ने कहा कि यदि भाजपा सरकार एक मात्र विशेषज्ञ चिकित्सक के तबादले आदेश को नही रोकती है, तो किन्नौर कांग्रेस जनहित को देखते हुए सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरेगी।