नितेश सैनी/सुंदरनगर
उपमंडल में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दिन ब दिन बढ रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। ताजा घटनाक्रम में जिला की ग्राम पंचायत कांगू में आईपीएच विभाग की कार्यालय के आंगन में स्टोर से 81 पानी की पाइप चोरी हो गई हैं। वहीं विभाग को इसकी कानोकान भनक नहीं लगी और सुबह होने पर आनन-फानन में विभाग ने पुलिस को सूचित किया। इस मामले में सलापड़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूछताछ की लेकिन कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे।
स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वारदात को अंजाम दे रहे ट्रक को रात के समय स्टार्ट करनेे की आवाज उनके द्वारा सुनी गई। लोगों ने बताया कि रात को चोरी की भनक लगने पर अपने स्तर पर ट्रक का पीछा किया,लेकिन ट्रक चालक गाड़ी को मौके से भगा कर ले गया। वहीं मामले को लेकर जब स्थानीय लोगों ने रात को पुलिस को फोन किया, तो पुलिसकर्मी द्वारा फ़ोन नहीं उठाया गया।
आईपीएच विभाग के स्टोर से इतनी ’ज्यादा मात्रा में पाइप चोरी होना और किसी को कानोकान खबर न होना विभाग के स्टोर के सुरक्षा इंतजाम पर सवाल पैदा कर दिए हैं। वहीं डीएसपी तरनजीत सिंह ने भी मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया। कनिष्ठ अभियंता आईपीएच अमरीक सिंह ने कहा कि विभाग के स्टोर से 81 पानी की पाइप चोरी हुई हैं। मामले के बारे में सलापड़ चौकी पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस सीसीटीवी को खंगाल कर ट्रक का पता लगा रही है।
उधर डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने पाइपों की चोरी को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगें।