नितेश सैनी/सुंदरनगर
फीट ऑफ फायर फाउंडेशन सुंदरनगर ने रविवार रात फैमिली फैशन शो आयोजित किया। जिसमें तीन साल के बच्चों से लेकर 70 साल तक के बुजुर्गों ने भाग लिया। फैशन शो में सुंदरनगर के व्यवसायी बाबू पंसारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्हें आयोजन समिति ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जजमेंट पर डॉक्टर नेहा गोयल जोकि हाल ही में ओपेरा मिस इंडिया ग्लोबल 2018 की फर्स्ट रनरअप रही, के सामने सभी ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के प्रथम कत्थक नृत्क दिनेश गुप्ता व फीट ऑफ़ फायर के एमडी अमित भाटिया भी निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे।
इस कार्यक्रम में परफेक्ट जोड़ी का खिताब जितेश शर्मा और कंचन व एक्टिव जोड़ी विकास गुप्ता और शवनम के नाम रहा। जबकि अंडरस्टैंडिंग जोड़ी संजय और पूनम, स्टाईलिस जोड़ी रामपाल और अंजना, अजय और अंकिता के नाम मेड फॉर इच अदर का खिताब रहा। इस मौके पर अमित भाटिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश का पहला एक ऐसा इवेंट है। जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग कपल ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि बच्चों की प्रतिभा को उभारने के लिए यह एक ऐसा प्रयास है। जिससे बच्चे अपने माता पिता सहित प्रदेश का नाम रोशन कर बड़े पर्दे पर नजर आ सकते हैं। वहीं मौजूद समय में भी कई बच्चे बड़े पर्दे पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है।
उन्होंने कहा कि यह हिमाचल का एक पहला फैशन शो साबित हुआ है। जिसमें बुजुर्ग कपल ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग मंच पर सिर्फ नौजवानों को शो करते देखते थे। लेकिन आज जब वह खुद स्टेज पर पहुंचे तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। वहीं इस फैशन शो में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। वही सुंदरनगर के बॉडी बिल्डर निशांत शर्मा ने भी अपनी बॉडी दिखाकर सब को हैरान कर दिया। कार्यक्रम में सागर कौंडल, पंकज सोनी, राजू वालिया सहित नितिन सेठी के अलवा 50 बच्चों, 15 महिलाओं व चार बुजुर्ग कपल ने भाग लिया।