वी कुमार/मंडी
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से मंडी के गांधी भवन में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के पांच प्रखंडों बल्हए रिवालसर, कोटली, सदर और पंडोह के बजरंग दलए दूर्गावाहिनी और मातृशक्ति की करीब 80 महिलाओं व युवाओं को त्रिशूल दीक्षा दी गई। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद गौ सेवा प्रांत प्रमुख वेद प्रकाश मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रचार सचिव एवं बाबा भूतनाथ के महंत देवानंद सरस्वती थे।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष हरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि त्रिशूल दीक्षा के माध्यम से दूर्गावाहिनी की बहिनों मातृशक्ति की माताओं और बजरंग दल के युवाओं को त्रिशूल भेंट कर उन्हें समाज में फैली कुरीतियों हिंदू धर्म के खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार, गो हत्या, धर्मांतरण, लवजिहाद, नशा के खिलाफ खड़े होने के लिए जोश का संचार किया जाता है। वहीं पर सामाजिक बुराईयों के खिलाफ आवाज बुलंद कर दूसरे धर्मों के प्रति सद्भावना पैदा करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि बजरंगदल के इस त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में जिन 80 युवाओं व महिलाओं को त्रिशूल भेंट किए गए उन्हें समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाने को भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री सुनील जसवालए प्रांत सह संयोजक कुशाल डोगराए प्रांत संयोजिका भावना ठाकुरए प्रांत सेवा प्रमुख रमेश परमारए विभाग सह सयोजिका रजनी ठाकुरए जिला संयोजिका कांता शर्माए प्रांत प्रसार प्रमुख गोबिंद ठाकुर तथा प्रांत समन्वयक शमशेर सिंह मंचासीन रहे।