नितेश सैनी/सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश कृषि ग्रामीण विकास बैंक सीमित में निदेशक पदों को लेकर जोन एक व जोन दो से सात दावेदार मैदान में है। नामांकन पत्र दायर करने के बाद चार दावेदारों ने नामांकन पत्र वापिस ले लिए है। मात्र चार दावेदार ही चुनावी दंग से बाहर हुए है। लेकिन जोन दो से तीन दावेदारों में कड़ा मुकाबला देखने को सामने आया है। जहां सुंदरनगर से भाजपा समर्थित बसंत सिंह, सुंदरनगर से कांग्रेस से मनोज धीमान व सरकाघाट से ही कांग्रेस समर्थित बलवंत सिंह चुनावी रण में है। जहां से एक ही दावेदार निदेशक पद के लिए चुना जाएगा।
लेकिन इस बार के चुनावों में भाजपा की ओर से तस्वीर बसंत सिंह के रूप में साफ हो गई है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के दावेदारों की अपनी-अपनी डफली अपना-अपना राग अलाप की कहावत सिद्ध हुई है। एक ओर से भाजपा समर्थित बसंत सिंह की दावेदारी पेश होने के साथ ही निदेशक पद के लिए जीत तकरीबन तय मानी जा रही है। क्योंकि प्रदेश में भाजपा सरकार सत्तासीन होने का बसंत सिंह का इन चुनावों में पूरा फायदा पार्टी व सरकार की ओर से मिलेगा।
वहीं इससे पहले भी बसंत सिंह के प्रतिनिधि, जिला सहकारी संघ के निदेशक, सहकारी सभा अरठीं के प्रधान पर आसीन है। उनका सहकारिता के क्षेत्र में काफी योगदान है। जिसका फायदा सीधे तौर पर इन चुनावों में उन्हें मिलेगा। चार अक्तुबर को चुनाव प्रक्रिया सरकाघाट बचत भवन में शुरू होगी। दावेदारों के सिर जीत का सेहरा सजेगा।