नितेश सैनी/सुंदरनगर
बेरोजगार कला अध्यापक संघ नाचन ने सरकार से कला अध्यापक के पद बैकलाग से भरने और एसएमसी के माध्यम से बैक डोर एंट्री की प्रथा बंद करने कही मांग की है। संघ के नाचन इकाई के अध्यक्ष भीम राज ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस ओर भाजपा सरकारों ने कला अध्यापक के साथ भेद भाव किया है। बैठक में प्रस्ताव पारित कर प्रदेश के शिक्षा विभाग की एसएमसी के माध्यम से बैक डोर एंट्री को बंद करने और कला अध्यापक के रिक्त पद बैचवाइज और बैकलाग से भरने की मांगपत्र मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और शिक्षा मंत्री को भेजा है।
सचिव मोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में कला अध्यापक के वर्ष 1998 के प्रशिक्षित भी अभी तक सरकार की ओर आस की नजरों से देख रहे है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार कला अध्यापक संघ की नाचन इकाई कला अध्यापकों की मांगों को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी के सहयोग से आगामी रणनीति तय करेगा। इस अवसर पर प्रधान रमेश कुमार, उपप्रधान गिरधारी लाल, कोषाध्यक्ष कर्म सिंह, सलाहकार मुनि लाल कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार, हेत राम, पवन कुमार, शिव राम, भूप सिंह, विजय कुमार, बलदेव, आशीष कुमार, जीवन कुमार और सुरेश कुमार भी उपस्थित हुए है।