एमबीएम न्यूज़/ऊना
संतोषगढ़ की स्वां नदी में खनन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस आधी रात को दबिश दे रही है। इसी कड़ी के तहत डीएसपी हरोली कुलविंद्र सिंह टीम के साथ शनिवार देर रात स्वां नदी पहुंचे। जहां पर खनन कर रहे दो ट्रक, दो टिप्पर, दो ट्रैक्टर व जेसीबी को जब्त किया है। पुलिस द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से खनन माफिया में हडकंप मच गया है व खननकारी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक शनिवार रात डीएसपी कुलविंद्र सिंह को संतोषगढ़ की स्वां नदी में माफिया द्वारा खनन करने की सूचना मिली। जिस पर डीएसपी आधी रात को टीम सहित स्वां नदी में पहुंचे। पुलिस टीम को देख खननकारी अपने वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। काफी तलाश के बाद कोई भी खननकारी नहीं मिला। खनन के दौरान प्रयोग किए जा रहे एक जेसीबी, ट्रक, ट्रैक्टर व टिप्पर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले भी हरोली क्षेत्र के बेला-बाथड़ी में डीएसपी कुलविंद्र ने दबिश देकर खनन में संलिप्त करीब 8 वाहन को कब्जे में लिया था। डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्वां नदी में दबिश दी, जहां से करीब आधा दर्जन वाहन जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खनन पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जाएगा।