जीता सिंह नेगी/रिकांगपिओ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांगपिओ तथा जिला प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ में पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण माह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्पा तथा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला रिकांगपिओ, प्रधानाचार्य जिला प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ तथा चिकित्सा विभाग से स्वास्थ्य शिक्षिका ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त पाठशाला के विद्यार्थियो एंवम प्रशिक्षु अध्यापकों ने भाग लिया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन सिंह नेगी ने पोषण अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्थानीय उत्पाद से तैयार किए गए। पौष्टिक व्यंजनो का प्रयोग करें। डिब्बा बंद उत्पादों का प्रयोग न के बराबर करने की सलाह दी। कुपोषण को दूर करने के लिए संतुलित आहार का प्रयोग करने का सुझाव दिया। जिसमें अनीमिया जैसे होने वाले रोग से बचा जा सके। इस संबंध में बच्चों एंवम प्रशिक्षुओं को यह संदेश घर-घर तक पहुंचाने के लिए सुझाव दिया। इस संबंध में शिविर में उपस्थित सभी प्रतिभागियो को शपथ भी दिलाई गई।
बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्पा ने भी पौष्टिक एंव संतुलित आहार का प्रयोग करने तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई। स्वास्थ्य शिक्षिका ने स्वच्छता एंव बालकों में पाई जाने वाली कुपोषण जनित बिमारियों की रोकथाम के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई। किशोरियों एंव महिलाओ में अनीमिया के संबंध में चिकित्सालय में जाचं करने के लिए विशेष चलाए जा रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
इसका लाभ लेने का सुझाव दिया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला रिकांगपिओ में पोषण आहार से संबंधित भाषण प्रतियोगिता एंव चित्रकला प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।