नितेश सैनी/सुंदरनगर
शहर में विभिन्न स्थानों पर मनाए जा रहे गणेश उत्सव को लेकर शहरवासियों मेें खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रात दस बजे शहरवासी गणेश उत्सव की भजन संध्याओं में पहुंच कर भजन संध्याओं में आकर अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। जीरो चौक में श्रीगणेश उत्सव कमेटी की ओर से मनाए जा रहे गणेश उत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश की लोक गायिका नीरू चांदनी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर जहां सारे वातावरण को भक्तिमय बनाया, वहीं पंडाल में मौजूद भक्त भी प्रभु गुणगान में खूब झूमे।
चौथी भजन संध्या मेें सुंदरनगर थाना प्रभारी गुरवचन सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। श्रीगणेश उत्सव कमेटी के प्रधान गोपाल अनेजा व अन्य सदस्यों ने उन्हें सिरोपा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान बाबा बालक नाथ की सुंदरनगर झांकी के भी श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए गए।
नीरू चांदनी ने वे मनमोहनेया बालक नाथा, लाई लाई बाबे ने फूला दी बरखा लाई, महादेवा ओ शंकरा, पराशरा देव ऋषिया तेरी जयजयकार, श्याम तेरे मिलने का, नाचो गाओ भक्तो तथा भोले दी बारात चली सज धज के सहित एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर प्रभु महिमा का गुणगान किया।
इसके अलावा लक्ष्मीनारायण मंदिर, पुराना बाजार स्थित प्राचीन श्रीगणेश मंदिर, भोजपुर, धनोटू सहित जैदेवी में भी भजन संध्याओं का आयोजन किया गया। रात दस बजे आरती के साथ संध्याओं का समापन किया गया।