एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
आटया पाटया एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राणा ने सोमवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में गत दिनों भरेड़ी में आयोजित हुई राज्य स्तरीय आटया पाटया खेल प्रतियोगिता में हुए विवाद का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। खेल में हार जीत होती रहती है। एक टीम की जीत एक की हार होती है।
इसे मैदान में ही समाप्त कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बच्चों के इस खेल कार्यक्रम पर राजनीति कर रहे हैं। जोकि गलत है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने जानकारी दी कि गत दिवस संपन्न हुई स्टेट लेवल स्पर्धा में अंडर-19 लड़कों में ज्वाइंट विजेता बिलासपुर व मंडी रहे। ट्रिपल एस क्लब कांगड़ा तृतीय रहा।
लड़कियों में ज्वाइंट विजेता बिलासपुर व मंडी एवं तृतीय कांगड़ा रहा। अंडर-14 लड़कों में ज्वाइंट विजेता बिलासपुर व मंडी रहे। ट्रिपल एस क्लब कांगड़ा तृतीय रहा। लड़कियों में विजेता कांगड़ा व उपविजेता बिलासपुर रहा। तृतीय स्थान पर हमीरपुर से नवप्रभात पब्लिक स्कूल समताना रहा।