एमबीएम न्यूज़/नाहन
उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित वर्ष 2017-18 में बाल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दो पुरस्कार जिनमे राष्ट्रीय बाल पुरस्कार तथा राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार व्यक्तिगत तथा संस्थानिक तौर पर दिए जाने प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार उन मेधावी बच्चों को दिए जाएंगे जिन्होंने नवाचार, स्कूल गतिविधियों, खेल, कला-संस्कृति, समाज सेवा तथा बहादुरी के क्षेत्र में अति उत्कृष्ट कार्य किए हो। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के अन्तर्गत एक मैडल, एक लाख रूपए नकद तथा 10 हजार के बुक वाउॅचर, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। उन्होेंने बताया कि इस पुरस्कार के लिए पांच वर्ष से अधिक और 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चे पात्र होगे।
उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार व्यक्तिगत उन व्यक्तियों को प्रदान किए जाएंगे जिन्होंने बाल विकास, बाल संरक्षण तथा बाल कल्याण के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया हो और जिससे बच्चों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा हो। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के अतंर्गत एक लाख रूपये नकद, एक स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को दिया जाता है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी सिरमौर के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-225607 पर संपर्क कर सकते है।