अमरप्रीत सिंह/सोलन
भारतीय डाक विभाग द्वारा अब लोगों को बैंकिंग सुविधा भी प्रदान की जाएगी। ‘आपका बैंक आपके द्वार’ की परिकल्पना को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रथम सितंबर 2018 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी आज यहां सोलन मंडल के अधीक्षक डाकघर हेमशंकर ने दी।
उन्होंने कहा कि इसी दिन इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक की जिले की सोलन शाखा का शुभारंभ शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप करेंगे। इसी दिन सिरमौर जिले की नाहन शाखा का शुभारंभ प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल करेंगे। उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक के आरंभ होते ही सोलन, सपरून, घट्टी, बड़ोग तथ देवठी एवं सिरमौर जिले में नाहन, बागथन, रामाधौन व जामटा के सेवा केन्द्रों द्वारा बैंकिंग सेवाएं आरंभ कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2018 तक प्रदेश के सभी डाकघरों को इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक का सेवा केंद्र बनाने का कार्य किया जा रहा है।
हेमशंकर ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक सोलन शाखा का शुभारंभ दोपहर बाद 2.30 बजे पैरागॉन होटल में प्रो. वीरेंद्र कश्यप द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह प मी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।