एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
सीटू जिला कमेटी के आह्वान पर सैंकडो निर्माण व मनरेगा मजदूरों ने नादौन में मनरेगा बजट में कटौती तथा अन्य मांगों को लेकर अन्य संगठनों सहित रैली निकाली तथा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। उन्होंने इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा। रैली को संबोधित करते हुए सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. कश्मीर सिंह ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा के बजट में कटौती की है। जिसके कारण पंचायतों में मनरेगा के तहत लोगों को कम काम मिल रहा है। जिसके लिए केन्द्र की भाजपा सरकार जिम्मेवार है।
उन्होंने कहा कि हैरानी की बात तो यह है, कि प्रदेश के चुने हुए सांसद भी इस मामले को संसद में नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा के बजट में कटौती, मनरेगा के कार्य ठेके पर देने के खिलाफ, मनरेगा मजदूरों को न्यूनतम वेतन ना देने व पंचायत सचिवों द्वारा मनरेगा मजदूरों द्वारा लिखित रूप से काम मांगने पर, रसीद न देने के मुद्दे को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायतों में मनरेगा 14वें वित आयोग व अन्य कार्यों को ठेके के आधार पर करवाया जा रहा है। जिससे स्थानीय मजदूरों व मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिल रहे हैं। पंचायतो में जब मनरेगा मजदूर काम मांगने जाते हैं, तो उन्हें पंचायत सचिव रसीद नहीं देते।
इस कारण मनरेगा मजदूरों को काम पर नहीं लगाया जाता। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद मनरेगा कानून को खत्म करने की साजिश की जा रही है। ताकि पंचायतों के सारे कार्य ठेके पर दिए जा सके। सीटू जिला कमेटी इसका विरोध करती है। सीटू जिला कमेटी ने खंड विकास अधिकारी नादौन को ज्ञापन दिया और मांग की कि मनरेगा मजदूरों का पंचायत सचिवों द्वारा काम मांगने पर रसीद दी जाए, पंचायतों में मनरेगा व 14वें वित आयोग के कार्य ठेके पर न दिए जाएं और 1846 न्यूनतम वेतन दिया जाए। निर्माण व मनरेगा मजदूरों के धरने को सीटू राष्टीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर, जिला सचिव जोगिन्द्र कुमार, अध्यक्ष प्रताप राणा, संयुक्त सचिव सुरेश राठौर व अन्य नेताओं ने संबोधित किया।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पंचायतों में ठेका प्रथा बंद नहीं की गई तो लोक स्तर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर रैली के बाद कार्यकर्ताओं ने केरल के लिए चंदा भी एकत्रित किया। इसमें अजय कुमार डीवाईएफआई, मीना, मंजू, संजीव सेठी राज्य उपाध्यक्ष एसएफआई सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।