एमबीएम न्यूज़/बद्दी
हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनियों में फैली अव्यवस्थाओं व दुर्दशाओं को लेकर हाऊसिंग बोर्ड वैल्फेयर सोसाईटियां एकजुट होती नजर आ रही है। बद्दी की समस्त पॉश कॉलोनियों में आज भी समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, जबकि नगर परिषद इनसे बेपरवाह है। सड़क, सीवरेज, सफाई, नालियां व स्ट्रीट लाईटों जैसी सुविधाएं आज भी बदहाल हैं। जिसको लेकर शनिवार को शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी को उनके बद्दी दौरे पर ज्ञापन दिया जाएगा।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए हाऊसिंग बोर्ड फेस वन सोसाईटी के अध्यक्ष संजीव कौशल, उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा व फेस तीन रैजीडेंट वैल्फेयर सोसाईटी के प्रधान सुरेश शर्मा ने कहा कि हम नगर परिषद की लापरवाही के कारण हम नारकीय जीवन जीने को विवश है। हिमुडा ने कॉलोनी के दोनों छोर पर दो टाईट गेट लगवा दिए जिससे हमेशा ट्रैफिक जाम लगा रहता है। इसके अलावा सांई मंदिर से लेकर सामुदायिक केंद्र तक सीवरेज लाईन ठप्प है।
निजी जमीनों व कॉलोनियों का गंदा पानी सीवरेज हिमुडा कॉलोनियों पर बहता है। उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि मंत्री को ज्ञापन देने के बाद रैजीडेंट वैल्फेयर सोसाईटी अपने संघर्ष को और ज्यादा तेज कर देगी। फेस तीन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि हमारी कॉलोनी के तमाम पार्क घूमने फिरने लायक नहीं है। इसलिए लोग घर से बाहर निकलने में गुरेज करते हैं। दोनों कॉलोनिया शाम होते ही अंधेरे में डूब जाती है। जगह -गह टूटी फूटी सडकें लोगों की कमर दर्द का कारण बन रही है। बहता हुआ सीवरेज बच्चों व राहगीर पर गिरता है। जिससे उनका स्कूल जाना मुश्किल होता जा रहा है।
बददी को मिले नगर निगम का दर्जा
तीनों पदाधिकारियों ने कहा कि वक्त की नजाकत है कि बद्दी को नगर निगम का दर्जा मिले क्योंंकि यहां की आबादी एक लाख से ज्यादा पार कर चुकी है, जबकि 40 हजार से ज्यादा आबादी वाला शहर नगर निगम बन सकता है। इसके अलावा यह शहर हिमाचल का सबसे बडा शहर है। इसलिए शहरी विकास मंत्री को इसको समार्ट सिटी बनाने का मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष उठाना चाहिए वरना यह दिन प्रतिदिन कचरे के ढेर में तबदील हो जाएगा।