एमबीएम न्यूज़/ऊना
प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता चिंतपूर्णी के दरबार में माथा टेकने आए एक श्रद्धालु को पुलिस कर्मी ने डंडे से पीट डाला। पुलिस कर्मी की पिटाई से श्रद्धालु की पीठ पर अंदरुनी चोटें आई हैं। परिवार सहित पहुंचा श्रद्धालु पुलिस कर्मी द्वारा किए गए व्यवहार से बिना दर्शनों के वापिस लौट गए। जाते-जाते श्रद्धालु ने चिंतपूर्णी थाना पहुंच कर पुलिस कर्मी की शिकायत करवाई है। वहीं पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नवरात्र मेले के दौरान शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे बटाला से हरविंद्र सिंह अपने परिवार के साथ माता चिंतपूर्णी के दरबार में माथा टेकने आए थे। हरविंद्र सिंह की पत्नी कैंसर पीडि़त है। भरवाई चौक के समीप तैनात पुलिस कर्मियों को श्रद्धालुओं की गाड़ी रोक ली। इतने में हरविंद्र सिंह ने कहा कि पत्नी कैंसर से पीडि़त है, अत: गाड़ी मंदिर तक ले जाने दो। जिस पर पुलिस कर्मी व हरविंद्र के बीच बहस शुरू हो गई।
इसी बीच पुलिस कर्मी ने हरविंद्र सिंह को डंडे से पीट दिया। इतना ही नहीं डंडे की पिटाई में हरविंद्र सिंह की जेब में रखा मोबाइल भी टूट गया। पुलिस कर्मी द्वारा किए गए व्यवहार के बाद परिवार बिना दर्शन ही वापिस लौट गया। चिंतपूर्णी थाना पहुंच शिकायत दर्ज करवाई। सहायक मेला अधिकारी व डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि मामले को लेकर शिकायक दर्ज की गई है। कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।