एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
उपमंडल सुजानपुर में बारिश थमने के बाद भी तबाही का मंजर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में लोगों को इस बरसात में गहरे जख्म दिए हैं। बारिश से सुजानपुर के साथ लगते क्षेत्र डेरा पंचायत में लगी एक डिस्पोजल बनाने वाली फैक्ट्री में पानी प्रवेश कर गया। बारिश के इस पानी ने जहां फैक्ट्री में कार्य कर रही मशीनें खराब कर दी वही वहां पर स्टोर किया गया माल भी पूरी तरह से खराब हो गया। इको डिस्पोजल फैक्ट्री जहां पर प्लेट, डुने, गिलास आदि बनाने का कार्य होता था।
इस फैक्ट्री में पानी प्रवेश हो जाने के बाद पूरी फैक्ट्री बर्बाद हो गई है। मालिक विपुल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश का पानी उनकी फैक्ट्री में प्रवेश कर गया। जिसके बाद अंदर रखा लाखों रुपए का सामान खराब हो गया। इस संबंध में एक शिकायत पत्र सुजानपुर प्रशासन को भेजा गया है। जिसके ऊपर कार्रवाई करते हुए प्रशासन की ओर से पटवारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
उधर, तहसीलदार सुजानपुर अशोक पठानिया ने बताया नुकसान को लेकर विभागीय पटवारी मौके पर भेजा गया है।