वी कुमार / मंडी
72वें स्वतंत्रता दिवस पर मंडी का जिला स्तरीय समारोह ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित किया गया। समारोह में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सबसे पहले उन्होंने गांधी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इसके उपरांत ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली। परेड़ में मंडी जिला पुलिसए होमगार्ड, महिला पुलिस, एनसीसी और एनएसएस सहित विभिन्न स्कूली बच्चों की टुकडि़यों ने भाग लिया। इसके उपरांत ऐतिहासिक सेरी मंच पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विक्रम सिंह ठाकुर ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि देश की आजादी के लिए जिन्होंने अपनी कुर्बानियां और योगदान दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार ने अर्धसैनिक बलों में शहादत पाने वालों के परिजनों का भी करूणामलक आधार पर सरकारी सेवाओं में नौकरी देने का प्रावधान किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने प्रदेश के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की एक बटालियन खोलने का निर्णय लिया है। जिससे जहां प्रदेश को आपदाओं के वक्त इसका लाभ मिलेगा। वहीं यहां के लोगों को भी रोजगार मिलेगा।
वहीं समारोह के अंत में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जिनका सभी ने भरपूर आनंद उठाया। जिला भर में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मुख्यातिथि के हाथों सम्मानित भी किया गया। समारोह में जिला के सभी विधायकए चुने हुए प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और राजनैतिक दलों के नेताओं सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।