एमबीएम न्यूज़ /नाहन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनकला द्वारा गोद लिए गए गांव कून में एनएसएस दिवसीय शिविर आरंभ हुआ। शिविर के दौरान छात्रों व एनएसएस प्रभारी के नेतृत्व में छात्रों ने मैदान की सफाई की। स्थानीय स्कूल के मुख्य द्वार पर रंग-रोगन व चार दीवारी की पुताई की।
13 अगस्त को एनएसएस शिविर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें लगभग डेढ़ सौ यूनिट ब्लड इकठ्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रभारी दीपचंद और सुशीला शर्मा ने बताया कि गांव के आस-पास प्लास्टिक, कचरा व थर्मोकोल का वेस्ट मेटीरियल भी एकत्रित कर डिस्पोज़ ऑफ किया जाएगा।