अभिषेक मिश्रा/ बिलासपुर
देव भूमि बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन बिलासपुर की बैठक मंगलवार को पावर जिम रौड़ा सेक्टर के सभागार में जिलाध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पारित प्रस्तावों की जानकारी देते हुए प्रैस सचिव आशीष कुमार ने बताया कि 12 अगस्त-2018 में संस्था द्वारा राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग कंपीटिशन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हिमाचल के विभिन्न जिले के बॉडी बिल्डर युवा भाग लेंगे। इस बार प्रतिभागियो के प्रोत्साहन के लिए ईनामों की फेहरिस्त में बदलाव किया गया है।
विभिन्न वर्गों में संपन्न होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले विजेता बॉडी बिल्डर को मोटर साईकिल ईनाम के तौर पर दी जाएगी। वहीं अन्य प्रतिभागियो को अव्वल स्थान हासिल करने पर आकर्षक ईनामों में एलसीडी, स्मार्ट फोन, उपहार, स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे। आशीष कुमार ने बताया कि इस बार पुरूष स्पर्धाओं के साथ-साथ संस्था ने महिला वर्ग को भी इस श्रेणी में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें बिलासपुर और अन्य जिलों से संबंधित युवक व युवतियां इस स्पर्धा में भाग ले सकेंगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पूर्ण रूप से पारदर्शिता बनी रहे इस बार निर्णायक मंडल में बाहरी राज्यों से राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागियो को शामिल किया जाएगा।
आशीष ने बताया कि शीघ्र ही इस बावत प्रदेश के सभी जिमों को इस बार सूचना दी चुकी है ताकि मुकाबला जबरदस्त और कड़ा हो। उन्होंने बताया कि बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में शारीरिक व्यायाम के साथ जोड़कर उन्हें नशे से दूर रहने का प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में अधिकांश युवा नशे की गिरफ्त में जकड़ता जा रहा है।
कई युवा बर्बाद हो रहे हैं तथा कई तो जान से हाथ धो बैठे हैं। इस संवेदनशील मसले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए संस्था ने निर्णय लिया है कि बच्चों को बॉडी बिल्डिंग के साथ जोड़कर जिले को नशामुक्त बनाने की ओर प्रयास करना है। वहीं इस बार महिला वर्ग को इसलिए बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जोड़ा जा रहा है। ताकि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के मायनों को सार्थक सिद्ध किया जा सके। इस बैठक में मोहित बंसल, विनेंद्र डोगरा, रजत कुमार सोनी, सिद्धार्थ, रोहित कुमार, आशीष, साहिल, परमजीत चौधरी, सज्जल गुप्ता व सुनील कुमार, आदित्य पाल दास सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Trending
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी
- टिटियाना स्कूल में NSS शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने की गांव और मंदिर प्रांगण की सफाई
- टिटियाना स्कूल में आयोजित NSS शिविर में विद्यार्थियों को नशे के प्रति व राष्ट्र निर्माण की दिशा में किया जागरूक