एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
उल्टी दस्त लगने से उपमंडल सुजानपुर में एक युवक की मौत हो गई है। सुजानपुर पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। घटना सोमवार की है, जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुजानपुर श्यामलाल ने बताया अवतार सिंह पुत्र अशोक कुमार आयु 14 वर्ष निवासी गांव में छनेड पंचायत थाना धड़मैना का रहने वाला था।
जो रविवार रात्रि से ही उल्टी दस्त रोग से पीडित चल रहा था। लेकिन सोमवार को अचानक ज्यादा तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उसके परिजन स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुर लाए जहां उसकी मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी ने बताया अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने निरीक्षण करके उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने अपने बयान में किसी के ऊपर किसी भी तरह का शक जाहिर नहीं किया है।
बताया कि रविवार को उसने बाजार में आलू चने खाए थे। जिसके चलते उसके पेट में दर्द हो रही थी। जिसकी वजह से उसे उल्टी दस्त भी आ रहे थे। लेकिन स्थिति नॉर्मल थी सोमवार प्रात: एकाएक तबीयत खराब हुई। उसे स्वास्थ्य केंद्र में ले आए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उधर पुलिस ने मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया थाना प्रभारी सुजानपुर श्यामलाल ने समाचार की पुष्टि की है।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी