अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के सभी संगठनों की बैठक सोमवार को रघुनाथ मंदिर कच्चा टैंक में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता केवल शर्मा ने की। बैठक में मुख्य वक्ता रजनी ठुकराल ने अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला।
यही नहीं रजनी ने केंद्र सरकार से मांग की कि अक्टूबर से पहले राम मंदिर निर्माण को लेकर कानून बनाने की मांग भी की। साथ ही कहा कि अगर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के बैनर तले समूचे भारतवर्ष में साधु संतो के सहयोग से मंदिर आंदोलन खड़ा किया जाएगा। बैठक के दौरान सिरमौर हिन्दू परिषद् का गठन भी किया गया।
सर्वसम्मति से संजीव गुप्ता को जिला अध्यक्ष, गुरुमुख को उपाध्यक्ष, दिनेश राणा को जिला महा सचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा अरुण भंडारी, नितिन शर्मा, अरुण देव शर्मा, अनिल शर्मा, दीप चंद, अजमेर, अंकुश राणा, शिव प्रकाश पांडे, राकेश, सुभाष शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।