नितेश सैनी/ सुंदरनगर
सुकेत उत्सव के दो दिवसीय समारोह 7 अगस्त से शुरू होंगे। रविवार यहां पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी देते हुए सुकेत उत्सव आयोजक समिति के संयोजक कुलदीप गुलेरिया ने बताया मांडव्य कला मंच व ललित कला एवं सामाजिक विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में सुकेत उत्सव के समारोह सुंदरनगर के राजकीय पॉलिटैक्नीक के सभागार में 7 व 8 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया इस बार समारोह में प्रदेश में लोक संस्कृति के सरंक्षण व संवर्धन तथा नाट्य कला क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूति को सुकेत रत्न के राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया सुकेत रियासत की प्राचीन लोक संस्कृति के सरंक्षण व संवर्धन तथा नाट्य कला को जीवित रखने सहित युवाओं को कला व संस्कृति के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह समारोह हर वर्ष आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा इस समारोह का उद्देश्य सुंदरनगर की पहचान सांस्कृतिक नगरी के रूप में बनाना भी है। उन्होंने बताया 7 अगस्त को इस समारोह के शुभारंभ पर मंडी के एडीएम् राजीव कुमार मुख्यातिथि होंगे। जबकि डीएवी स्कूल मंडी के प्रधानाचार्य केएस गुलेरिया व वरिष्ठ चिकित्सक डा. जेसी शर्मा वशिष्ठ अतिथि होंगे। उन्होंने बताया 8 अगस्त को समापन समारोह में विधायक राकेश जम्वाल मुख्यातिथि होंगे।
जबकि महावीर स्कूल की प्रबंध निदेशक अनुराधा जैन व तक्षशिला आईटीआई के निदेशक नितेन कुमार वशिष्ठ अतिथि होंगे। उन्होंने बताया इस समारोह के पहले दिन 7 अगस्त को मंडयाली हास्य नाटिकाए ठग गए ठगे, का मंचन तथा मंडी का प्रसिद्ध लोक नाच बुढड़ा मुख्य आकर्षण होंगे। इसी के साथ लोक नाट्य बांठड़ा व मंडी जनपद का प्रसिद्ध लोक नृत्य लुड्डी तथा नर्तक दिनेश गुप्ता द्वारा कत्थक शैली के नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया इस दौरान लोक गीत प्रतियोगिता भी होगी।
उन्होंने बताया समारोह के दूसरे दिन 8 अगस्त को, नारी के मर्म को दर्शाता इस क्षेत्र की सत्य घटना पर आधारित नाटकए कोख से कब्र तक, का मंचन किया जाएगा तथा पारम्परिक लोक नृत्य प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। पत्रकार वार्ता में ललित कला एवं सामाजिक विकास मंच के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव देवेंद्र कुमार, उपप्रधान पूजा वालिया व राजेश कुमार भी मौजूद थे।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी