एमबीएम न्यूज़ / नालागढ़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुरा में महीने के प्रथम रविवार को विद्यालय खुलने की परम्परा को कायम रखते हुए अगस्त मास के प्रथम रविवार को भी विद्यालय खुला रहा। इस दिन विद्यालय में 18 – 20 अगस्त तक होने वाले अंडर – 19 की जोनल खेलकूद प्रतिस्पर्धा को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में मौजूद सभी लोगों के सुझाव लिए गए।
इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 400 के लगभग छात्रों की रहन- सहन व्यवस्था, बिजली प्रबंधन, जल व भोजन व्यवस्था आदि का प्रावधान करने के लिए समितियां बनाई गई। यह कार्य विद्यालय के प्रधानाचार्य अदित कंसल, प्राथमिक विद्यालय के सी.एच. टी. सुखदेव सिंह व जोन के खेल कूद प्रमुख हेम राज डी .पी . ई . के मार्गदर्शन में किया गया।
इस बैठक के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अदित कंसल ने कहा कि इस खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएँगे। इसकी शुरुआत विद्यालय के स्टाफ द्वारा 5000 रुपये दान राशि देकर की गई। इसके अतिरिक्त विद्यालय में छठीं से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता बढाने हेतु अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इन कक्षाओं के पढाई में कमजोर छात्रों को मूलभूत प्रत्यय सिखाए जाएँगे।
अध्यापकों द्वारा इन प्रत्ययों को सिखाने के लिए सस्ती शिक्षण सामग्री प्रयोग की जाएगी ताकि विद्यार्थियों का अधिगम स्तर सुधारा जा सके तथा इनकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस बैठक के दौरान अध्यापक लोकेश कुमार, अंजना, रेनू बाला, विजय लक्ष्मी, सीमा शर्मा, आशा रानी, प्रभा आर्य, वंदना, अनीता गर्ग, मंजना, मंजीत, अर्चना, राम प्रताप, अक्षय कुमार, बी डी सी सदस्य प्रकाश चंद पप्पू, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हुक्म चंद व सदस्य कुलदीप कौर उपस्थित रहे। जिला सोलन के कबड्डी कोच संजीव कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी