एमबीएम न्यूज़ / ऊना
मुख्यालय के साथ लगते गांव झलेड़ा बिजली रिपेयर करते एक विद्युत कर्मी करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से झुलसे विद्युत कर्मियों को स्थानीय लोगों व अन्य कर्मियों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया, जहां पर विद्युत कर्मी की हालत में सुधार आया है। जानकारी के मुताबिक झलेड़ा गांव में शुक्रवार रात से बिजली के फॉल्ट होने के चलते ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को शिकायत की थी।
शिकायत मिलने के बाद विद्युत कर्मी योगराज निवासी धमांदरी शनिवार सुबह झलेड़ा गांव पहुंचे। बिजली की रिपेयर कर रहे थे कि अचानक ही करंट की चपेट में आ गए। करंट के झटके से दूर गिरे विद्युत कर्मी को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर उनकी हालत में सुधार आया है। क्षेत्रीय अस्पताल के एमएस डा. बीबी कटोच ने बताया कि विद्युत कर्मी की हालत में पहले से काफी सुधार आया है।