एमबीएम न्यूज़ / शिमला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती छह अगस्त से तीन दिनों तक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर जाएंगे। इस दौरान वह संसदीय क्षेत्र में संगठन की विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि सत्ती 6 अगस्त को जिला हमीरपुर, 7 अगस्त को जिला देहरा तथा 8 अगस्त को बिलासपुर जिला का प्रवास करेंगे। ठाकुर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के इस प्रवास के दौरान उनके साथ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पालक मंत्री विरेन्द्र कंवर, संसदीय क्षेत्र प्रभारी रणधीर शर्मा जिला की प्रत्येक बैठक में साथ रहेंगे। साथ ही सम्बंधित जिला के जिला प्रभारी भी उस जिला की बैठक में उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि अपने इस प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सम्बन्धित जिला से 2017 विधान सभा चुनाव लड़े प्रत्याशी, जिलों की सम्पूर्ण कार्यसमिति, मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री, जिला मोर्चों के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक के अलावा सम्बंधित जिला से प्रदेश भाजपा में पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य व मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
चंद्रमोहन ठाकुर ने आगे कहा कि जिला कार्यसमिति की बैठक के बाद जिला मोर्चों की संयुक्त बैठक होगी। जिसमें सम्बंधित जिला के सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, सम्बन्धित जिला के सभी मोर्चों के मण्डल अध्यक्ष, सम्बंधित जिला के प्रदेश मोर्चों में जिला से प्रदेश पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य, सम्बंधित जिला से राष्ट्रीय मोर्चों में पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य तथा सभी प्रकोष्ठों के जिला संयोजक व पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहेंगे। इन बैठकों के अलावा सतपाल सत्ती जिला के प्रमुख नेताओं से अलग से भी चर्चा करेंगे।
Trending
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी
- टिटियाना स्कूल में NSS शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने की गांव और मंदिर प्रांगण की सफाई
- टिटियाना स्कूल में आयोजित NSS शिविर में विद्यार्थियों को नशे के प्रति व राष्ट्र निर्माण की दिशा में किया जागरूक