एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले मीडिया के लिए ज़िला प्रशासन हमीरपुर द्वारा बनाया गया पत्रकार कक्ष दयनीय हालत में है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रवक्ता दीपक शर्मा ने पहल करते हुए ज़िलाधीश को पत्र लिखकर प्रेस रूम की हालत शीघ्र सुधारने का आग्रह किया है।
शिकायतपत्र में दीपक शर्मा ने कहा है कि प्रेसरूम में सीलन, सड़न व गंदगी इस क़दर है कि बीमारी फैलने का अंदेशा है। उन्होंने उपायुक्त से अपील की है कि वह स्वयं पत्रकार कक्ष का दौरा कर यहां की स्थिति का जायज़ा लें। प्रेस रूम का टीवी बंद पड़ा है, पंखों की हालत दयनीय है, छत टपक रही हैं व बरसात का पानी कमरों में खड़ा हो रहा है।
इससे कभी भी शॉर्ट सर्किट होने का ख़तरा पैदा हो गया है। दीपक शर्मा ने ज़िला प्रशासन से पत्रकार कक्ष के हालात शीघ्र सुधारकर पत्रकारों के लिए उचित, स्वच्छ एवं सुविधायुक्त वातावरण देने की अपील भी की है।