एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
हमीरपुर के बल्ह गांव के शहीद शौर्य चक्र सूबेदार दलीप सिंह गुलेरिया की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। शहीद सूबेदार दलीप सिंह ने अपनी जान की परवाह न करते हुए दुश्मनों को खदेडते हुए अपनी जान देश के नाम कुर्बान कर दी थी। शौर्य चक्र शहीद दलीप सिंह की शहादत को याद करते हुए जागृति युवक मंडल ने श्रद्वांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसमें युवक मंडल के प्रधान विश्करण सिंह वकील की अध्यक्षता में शहीद की पत्नी सरला देवी को सम्मानित किया गया और शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। मंडल के अध्यक्ष विश्करण ने बताया कि पिछले पांच दिनो में युवक मंडल ने एक हजार पौधे गांव में रोपे है। उन्होंने बताया कि गावं के ही शहीद दलीप सिंह गुलेरिया दस डोरा में तैनात थे।
आठ सितंबर 1999 को ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद हो गए थे जिसकी याद में युवक मंडल ने पौधे रोपे। उन्होने कहा कि गावं के शहीद दलीप चंद की कुर्बानी को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। आज उनका बेटा भी सेना में अपनी सेवाएं दे रहा है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को शहीद दलीप की तरह देश की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर शहीद के भाई डा. सुरेश गुलेरिया, मान चंद, रमेश चंद, प्रकाश, देश राज, राजेन्द्र, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, कुलवीर, विशाल, नीरज, साहिल इत्यादि मौजूद रहे।