एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
राजकीय महाविद्यालय बड़सर के छात्र-छात्राओं ने बस सेवा शुरू करने के संदर्भ में एसडीएम विशाल के माध्यम से के मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपा हैं। इस ज्ञापन के माध्यम से कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने परिवहन मंत्री से अनुरोध किया है, कि गलोड़ से मैहरे वाया कोटलू, दसवीं, साहडवीं, लोहारवीं व गाहलियां बस सेवा शुरू की जाए। समस्त छात्रों की ओर से आग्रह रहेगा कि ये बस सुविधा जल्द से जल्द शुरू की जाए ताकि छात्र -छात्राओं को कॉलेज पहुंचने में कोई परेशानी न हो।
विद्यार्थी परिषद छात्र नेता राहुल ठाकुर ने जारी प्रैस बयान में कहा, कि एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमें गलोड़ क्षेत्र आने वाले छात्र-छात्रों को सरकारी बस सुविधा न होने के कारण काफ़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा हैं। छात्र समय पर कॉलेज नहीं पहुंच पा रहे हैं। सुबह 7 बजे मैहरे से सरकारी बस जाती है। उसके बाद सरकारी बस सुविधा नहीं है, जो सुबह 7 बजे बस जाती है वो चंडीगढ़ के लिए जाती है। उसमें बैठने के लिए सीट नहीं होती। साथ ही वह 8 बजे से पहले मैहरे पहुंचा देती हैं , जबकि कॉलेज 10 बजे शुरू होता हैं।
उन्होंने बताया इसके अतिरिक्त बड़सर महाविद्यालय के लिए फाहल कोटलू, साडऩवी की ओर से भी बच्चे कॉलेज आते हैं। जिनको काफ़ी दूर पैदल चल कर बस लेनी पड़ती हैं। इसलिए विद्यार्थी परषिद सुबह 8 बजे के करीब फाहल से बाया कोटलू, दसवीं, गलोड़ -गाहलियां बस चलाने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस रूट पर 15 दिनों के भीतर बस नहीं चलाई गई तो विद्यार्थी परिषद इकाई चक्काजाम करेगी व स्थानीय प्रशासन का घेरवा करेगी।
इस अवसर पर कालेज के छात्र-छात्राओं में पूनम, श्वेता, प्रियंका, आरती, कोमल, शिखा ठाकुर, विक्रम, शुभम, अभिषेक, ज्योति, दीक्षा, शिवानी, दीपिका व शिल्पा,शिवांग, आशीष, विकास, विनोद, सहित अन्य उपस्थित थे।