एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
उपमंडल सुजानपुर के एक सरकारी स्कूल प्रशासन द्वारा किसी की मलकियत भूमि पर स्कूल की फेंसिंग बाउंड्री को बढ़ाने संबंधी शिकायतमलकियत भूमि मालिक ने डीसी को की है। शिकायत में कहा गया है कि स्कूल प्रशासन मनमाना रवैया अपना कर उनकी भूमि को स्कूल की भूमि मानते हुए लगातार अवैध कब्जा कर रहा है। शिकायतकर्ता ने शिकायत में स्कूल प्रशासन के ऊपर आरोप लगाए हैं।
शिकायतकर्ता सतीश कुमार पुत्र स्वर्गीय भूमि चंद निवासी गांव बागोल पंचायत पटलाअंदर ने बताया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पटलांदर के पास उनका मकान बना है। जहां वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। हाल ही में छुट्टियों के दौरान कहीं गए हुए थे। उसी दौरान स्कूल प्रशासन ने उनकी भूमि पर फेंसिंग बाउंड्री लगाने का कार्य कर दिया जो पूरी तरह अवैध है।
उन्होंने बताया इस संबंध में जब उन्होंने स्कूल प्रशासन से बात की तो कोई भी सही जवाब नहीं दे पाया। मुझे यह कहा गया कि इस बात को मिल बैठकर सुलझा लेंगे। शिकायतकर्ता ने बताया स्कूल के लिए हमारा परिवार पहले ही भूमि दान कर चुका है। जिसके ऊपर स्कूल प्रशासन ने कमरे बना रखे हैं। इसके साथ ही स्कूल का साइंस भवन भी उन्हीं के द्वारा दान की हुई भूमि पर बना है। जिसके ऊपर स्कूल प्रशासन का कब्जा है।
शिकायतकर्ता ने बताया मेरी मलकियत भूमि खसरा नंबर 614, 615 और 617 में स्कूल प्रशासन जबरदस्ती बाउंड्री वॉल लगा चुका है। संबंधित भूमि की कई बार निशानदेही हो चुकी है। इस संबंध में स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायत डीसी के पास की गई है। उन्होंने इस पूरे मामले पर जांच की मांग करते हुए अवैध तरीके से लगाई गई फेंसिंग बाउंड्री को हटाने की गुहार लगाई है।
कहा है कि इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो स्कूल के सामने क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी। उधर इस मामले पर डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा विभाग जिला हमीरपुर सोमनाथ सांख्यान से बात की तो उन्होंने बताया मामले संबंधी कोई भी जानकारी उनके पास नहीं है। स्कूल प्रशासन ने अगर इस तरह का कार्य किया है तो इसकी जांच कराई जाएगी। शिकायतकर्ता को न्याय दिया जाएगा।