माधवी पंडित / ज्वाली
राजकीय डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को नए सत्र का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कॉलेज में पहुंचने पर विधायक अर्जुन सिंह का कॉलेज प्रिंसीपल डॉ नरेंद्र नाथ शर्मा सहित स्टाफ व कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा जोरदार वेलकम किया गया।
कॉलेज में सत्र के शुभारंभ पर हवन करवाया गया, जिसमें विधायक अर्जुन सिंह व प्रिंसीपल डॉ नरेंद्र नाथ शर्मा सहित स्टाफ द्वारा पूर्णाहुति डाली। डॉ नरेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि कॉलेज में स्टाफ की तैनाती हो गई है। 200 के करीब आर्ट्स व कॉमर्स में एडमिशन हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन में रहने की भी प्रेरणा दी जाएगी।
विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि ज्वाली में कॉलेज की डिमांड काफी पुरानी थी और मैंने जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष मांग रखी जिस पर ज्वाली में कॉलेज खुल पाया। उन्होंने स्टाफ से भी आग्रह किया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए। उन्होंने कहा कि ज्वाली का विकास मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में विकास के मामले में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस मौके पर एसडीएम अरुण शर्मा, तहसीलदार जोगिंदर पटियाल, एसएचओ नीरज राणा, एसडीओ आईपीएच भारती पुन्नी, मंडलाध्यक्ष उत्तम धीमान, नगर पंचायत उपाध्यक्ष तिलक रपोतरा, पार्षद रवि कुमार, दिनेश निखिल, अश्वनी चौधरी, नरेम सिंह, राजिंदर कौंडल, सुरेश गुलेरिया, गुरदीप सिंह, अंकुर बड़वाल, राकेश बाजवा, तरसेम जट्ट इत्यादि मौजूद रहे।