एमबीएम न्यूज़ / सोलन
परवाणू में बुधवार को स्वच्छता के नियमों को अनदेखा करने वाले आठ लोगों का सहायक आयुक्त चालान काटे। सोमवार को सोलन उपायुक्त द्वारा औचक निरीक्षण के बाद सहायक आयुक्त ने सर्वे टीम बनाकर शहर का सर्वे करवाया तथा साफ सफाई के निर्देश भी दिए थे। शहर में चल रही फोगिंग व दवाइयों के छिड़काव के साथ बुधवार को सहायक आयुक्त ने औचक निरीक्षण कर दिए गए। निर्देशों को न मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चालान काटे। परवाणू में डेंगू के शुरुआती आंकडों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। इसका अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है, कि सोमवार को सोलन उपायुक्त विनोद कुमार स्वंय डेंगू की रोकथाम की व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंच गए।
उन्होंने परवाणू व आस-पास के इलाकों के साथ झुग्गी झोपड़ी का भी निरीक्षण किया। वहां पर आवश्यकता अनुसार फोगिंग व दवाइयों का छिड़काव के निर्देश दिए। विनोद कुमार के सख्त निर्देशों के अनुसार बुधवार को सहायक आयुक्त एसपी जसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद को पूरे शहर में फोगिंग व दवाइयों के छिड़काव के निर्देश दिए। इसके लिए छह टीमों का गठन किया। चार से पांच सदस्यों वाली इन टीमों के साथ स्थानीय विभाग के भी कर्मचारी मौजूद रहे। इनमें नगर परिषद् परवाणू, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी व प्रदूषण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
एसपी जसवाल ने बताया की नगर परिषद् के पास केवल दो स्प्रे मशीन थी। जिनमें एक खराब पड़ी थी व अभी छह स्प्रे मशीनें नई खरीदी गई हैं। जिनसे कल से गठित टीमों के साथ जाकर रिहाइशी इलाकों व झुग्गी झोपड़ी में फोगिंग की जाएगी फिलहाल गाड़ी द्वारा सभी सेक्टरों में फोगिंग की जा रही है। जसवाल ने कहा की अव्यवस्थित झुग्गियों के कारण शहर में गंदगी व बीमारी पनप रही है।
अत: इस प्रकार की झुग्गियां अपनी खाली जगह में बिना बुनियादी सुविधाओं के किराये पर देने वाले जमीन के मालिकों पर कार्रवाही पर भी विचार किया जा रहा है। परवाणू में अधिकतर झुग्गियों वाले किराया देकर रह रहे हैं। मगर सुविधाओं के नाम पर उन्हें कोई व्यवस्था प्रदान नहीं की जाती। ऐसे में मुनाफा कमा कर शहर को गंदा करने व बीमारियों को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ भी प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी